नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की बढ़ती शिकायतों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सरकार को सूचित किया है कि वह जून में कोविशील्ड की नौ से 10 करोड़ खुराक का निर्माण और आपूर्ति कर सकेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता ने कहा कि उसके कर्मचारी महामारी के कारण विभिन्न चुनौतियों के बावजूद चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने ने पत्र में कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जून के महीने में हम अपनी कोविशील्ड वैक्सीन की नौ से 10 करोड़ खुराक का निर्माण और देश को आपूर्ति करने में सक्षम होंगे, जबकि मई में हमारी उत्पादन क्षमता 6.5 करोड़ खुराक थी।’
सिंह ने कहा, ‘हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि भारत सरकार के समर्थन और आपके मार्गदर्शन में हम आने वाले महीनों में भी टीका उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया हमेशा से हमारे देश और दुनिया के नागरिकों की बड़े पैमाने पर कोविड-19 से सुरक्षा के लिए गंभीर रूप से चिंतित रहा है। हमारे सीईओ, अदार सी पूनावाला के नेतृत्व में हमारी टीम कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए हमारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।’