नई दिल्ली, । ब्रिटेन में प्रधानमंत्री (British PM Election 2022) पद की दौड़ के लिए सोमवार को तीसरे राउंड का मतदान हुआ। तीसरे राउंड में एक और उम्मीदवार बाहर हो गया। अब ऋषि सुनक समेत केवल चार दावेदार पीएम की रेस में बचे हैं। इनमें ऋषि सुनक सबसे आगे हैं। अगर वह पीएम चुने जाते हैं तो ब्रिटेन 11वां देश होगा, जहां भारतीय मूल के लोग सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे हैं। यहां हम आपको भारतीय मूल के इन राजनेताओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।।
अब तक दुनिया के 10 देशों में भारतीय मूल के लोगों ने 31 बार बतौर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति सत्ता की बागडोर संभाली है। इनमें से छह देश ऐसे हैं, जहां अब भी भारतीय मूल के राष्ट्रध्यक्ष हैं। भारतीय मूल के राजनेताओं ने सबसे ज्यादा 10 बार मॉरीशस (Mauritius) में सत्ता की कमाल संभाली है। मॉरीशस में इसकी शुरूआत वर्ष 1968 में हुई थी। 12 मार्च 1968 को पहली बार सीवूसागुर रामगुलाम (Seewoosagur Ramgoolam) ने बतौर प्रधानमंत्री सरकार बनाई। 30 जून 1982 तक लगातार 14 साल 110 दिन वह सत्ता पर काबिज रहे। रामगुलाम, भारतीय मूल के ऐसे पहले नेता रहे हैं, जिन्होंने किसी अन्य देश में सत्ता की बागडोर संभाली।