पटना

सुनीता बोस को जोनल बेस्ट टीचर का अवार्ड


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। स्थानीय संत जोसेफ कॉन्वेंट हाईस्कूल में कंप्यूटर फैकल्टी की जानी मानी वरीय शिक्षिका डॉ. सुनीता बोस को सायंस ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से जोनल बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया है। डॉ. सुनीता बोस वर्ष 2001 से कंप्यूटर फैकल्टी में कार्यरत हैं। डॉ. सुनीता बोस स्कूल में वर्ष 2011 से लगातार सायंस ओलंपियाड फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर का कार्य कर रही हैं।

सायंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित वाली परीक्षाओं में प्रति वर्ष इनकी देखरेख में स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहता है। वर्ष 2019-20 में इन्हें सायंस ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से जोनल बेस्ट कॉर्डिनेटर का अवार्ड दिया जा चुका है।

सायंस ओलंपियाड विश्व का सबसे बड़ा ओलंपियाड संस्थान है जहां गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाती है। डॉ सुनीता बोस का शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अहम योगदान रहा है। वे टेबुल टेनिस में राज्य चैंपियन रही हैं और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं।