Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

सूडान में तख्तापलट की आशंका, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को हिरासत में लिया गया


  • काहिरा। सेना औरनागरिक सरकार के बीच हफ्तों से जारी तनाव के बीच देश तख्तापलट की ओर बढ़ रहा है। रायटर के मुताबिक सूडान की सेना ने मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्यों और बड़ी संख्या में सरकार समर्थक पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, देश के मुख्य लोकतंत्र समर्थक समूह सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने सैन्य तख्तापलट का मुकाबला करने के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। समूह ने कहा है कि देश में इंटरनेट और फोन के सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं।

रायटर को एक चश्मदीद ने बताया कि सूडानी सैन्य और अर्धसैनिक बलों ने राजधानी खार्तूम में नागरिकों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। दुबई स्थित अल-अरबिया टीवी चैनल के अनुसार, सेना ने खार्तूम हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी गईं।

सोमवार की गिरफ्तारी सूडान के असैन्य और सैन्य नेताओं के बीच हफ्तों तक बढ़ते तनाव के बाद हुई है। हाल के दिनों में दोनों खेमे सड़कों पर खूब विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सितंबर में तख्तापलट की नाकाम कोशिश हुई और अत्यंत रूढ़िवादी इस्लाम समर्थकों को इससे बल मिला जो निरंकुश पूर्व शासक उमर अल-बशीर को व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद सत्ता से हटाने वालों के खिलाफ सैन्य सरकार चाहते हैं।