Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट, निफ्टी 17000 के आसपास; सभी सेक्टर लाल रंग में


नई दिल्ली, । कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय सूचकांक 26 सितंबर को निफ्टी को निगेटिव नोट पर खुले। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 564.77 अंक या 0.97% नीचे 57534.15 पर था, जबकि निफ्टी 172.30 अंक या 0.99% नीचे 17155 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 248 अंक टूटकर 17078 और सेंसेक्स 790 अंक गिरकर 57,308 पर कारोबार कर रहा था।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 668 शेयरों में तेजी आई हैं, 1622 शेयरों में गिरावट आई है और 153 शेयर अपरिवर्तित हैं। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी में प्रमुख लूजर्स में शामिल थे, जबकि एचयूएल, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज टॉप गेनेर्स में शुमार थे।

jagran

एशिया के बाजारों में नरमी

अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि आरबीआई इस सप्ताह अपनी बैठक में नीतिगत दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को निचले स्तर पर बंद हुआ और सोमवार की सुबह एशियाई बाजारों के निचले स्तर पर खुलने के साथ बाजार में कमजोरी का सिलसिला जारी रहा। व्यापारी इस सप्ताह आर्थिक रिपोर्टों पर नजर रखेंगे, जिसमें अमेरिका के शुरुआती बेरोजगार आंकड़े और चीन के पीएमआई आंकड़ों के साथ जीडीपी डेटा भी शामिल हैं।

रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर रुपया

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 38 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 81.47 पर आ गया है। पिछले नौ व्यापारिक सत्रों में यह आठवां मौका है, जब भारतीय रुपये में गिरावट आई है।