नई दिल्ली, । अमेरिकी मुद्रास्फीति में नरमी के संकेत से उत्साहित बाजार में आज बेहतर कारोबार देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर शुक्रवार को खुलने के बाद एक प्रतिशत से अधिक बढ़ गए। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 951अंक या 1.57% बढ़कर 61,565 पर और निफ्टी 269.00 अंक ऊपर 18297 पर था। आज लगभग 1686 शेयरों में तेजी आई है, 364 शेयरों में गिरावट आई है और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
अमेरिका में कीमतों में बढ़ोतरी पर लगाम लगती हुई नजर आ रही है। संकेत है कि मुद्रास्फीति का दबाव कम हो सकता है। उपभोक्ता मुद्रास्फीति अक्टूबर में 7.7% पर पहुंच गई। आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की दरों में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीदों को कम कर दिया। इससे उत्साहित होकर निवेशक आज जमकर लिवाली कर रहे है।
बाजार में मजबूत कारोबार
आईटी इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 3% चढ़ा। इंफोसिस, टेक एम और विप्रो के नेतृत्व में सभी स्टॉक हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकीमुद्रास्फीति में नरमी के बीच सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद भारतीय सूचकांकों ने 11 नवंबर को निफ्टी 18,200 के ऊपर खुला।
टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अपोलो अस्पताल निफ्टी पर लाभ में थे, जबकि आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के सिर आज नरम कारोबार कर रहे हैं।
रुपये में मजबूती
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे की मजबूती के साथ 80.69 पर आ गया। अमेरिकी सीपीआई आंकड़ों में नरमी और डॉलर सूचकांक में गिरावट से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71 पैसे बढ़कर 80.69 पर पहुंच गया। सकारात्मक घरेलू इक्विटी और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी जैसे कारकों ने भी स्थानीय इकाई को समर्थन दिया। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 81.40 पर बंद हुआ था। इस बीच, डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, यूएस सीपीआई डाटा की कूलिंग के चलते 0.02 प्रतिशत गिरकर 108.18 पर आ गया।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज वीपी राहुल कलंत्री ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि डॉलर इंडेक्स कमजोर रहेगा। यह 105.00 के स्तर को भी टेस्ट कर सकता है। उधर वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत बढ़कर 93.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया।