पटना

सेना ने दो फील्ड अस्पतालों को किया पटना शिफ्ट


पटना (आससे)। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर भारतीय सेना बिहार की मदद करने को आगे आई है। सेना ने नॉर्थ ईस्ट के 2 फील्ड अस्पतालों को बिहार की राजधानी पटना में शिफ्ट किया है। यहां अगले दो दिनों में और ज्यादा स्टाफ को लाया जाएगा। इसकी जानकारी खुद सेना ने दी।

भारतीय सेना ने कहा कि सेना ने नॉर्थ ईस्ट के 2 फील्ड अस्पतालों को बिहार की राजधानी पटना में मोबिलाइज कर दिया है। इन फील्ड अस्पतालों में चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग और सहायक कर्मचारी शामिल हैं जिनका उपयोग 100 आईसीयू बेड सहित ईएसआई पटना में 500 बेड वाले अस्पताल की स्थापना के लिए किया जाएगा।

सेना ने कहा कि इन अस्पतालों के लिए दो दिन में और मेडिकल स्टाफ को लाया जाएगा। सेना ने कहा कि अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की ताकत को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और प्रशिक्षित इन्फैन्ट्री बैटलफील्ड नर्सिंग असिस्टेंट को अगले दो दिनों में हवाई मार्ग से यहां लाया जाएगा।

इसके अलावा सेना ने एक महानिदेशक रैंक के अधिकारी के तहत एक विशेष कोविड प्रबंधन सेल स्थापित किया है जो सीधे सेना के वाइस चीफ को रिपोर्ट करेगा। अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल की स्थापना से उसे अपनी कोविड-19 प्रतिक्रियाओं के समन्वय में मदद मिलेगी। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना कोरोना महामारी से लडऩे के राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह दिल्ली सहित देश भर में कोविड मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए रीयल टाइम प्रतिक्रियाओं के समन्वय में अधिक दक्षता लाएगा। इसके तहत परीक्षण के लिए नागरिकों को सहायता, सैन्य अस्पतालों में प्रवेश और महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के परिवहन आदि पहले से ही प्रदान किए जा रहे हैं।