उत्तर प्रदेश

सोनभद्र-सड़क दुर्घटनाओंमें दो की मौत


शाहगंजमें मैजिकके धक्केसे युवककी, ओबरामें पुलियासे टकराकर गयी युवककी जान
राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार-थाना क्षेत्र के अन्र्तगत मंगलवार की रात मराची मार्ग पर मैजिक के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया कि शिवशंकर 20 वर्ष पुत्र रामविलास निवासी उसरी खुर्द कस्बे में फल कर दुकान चलाता था। मंगलवार की रात्रि दुकान बंद करके वह साइकिल से घर जा रहा था कि मराची मार्ग पर मैजिक ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वाकए की सूचना पाकर एसआई डोलाराम गौतम मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बीजपुर संवाददाता के अनुसार- बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर बुधवार की अपरान्ह बकरीहवा गांव के समीप ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार सुरेश 25 वर्ष पुत्र कंचन निवासी नवाटोला थाना बभनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रिहंद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ओबरा संवाददाता के अनुसार-स्थानीय थाना क्षेत्र के अरंगी जुगैल मार्ग पर स्थित अमरीनिया गाँव में बीते मंगलवार की रात लगभग साढे आठ बजे बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर अर्ध निर्मित पुलिया से लगभग 20 फिट नीचे गड्ढे में गिर गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में वरिष्ठ एसआई चंद्रभान सिंह ने बताया कि चूड़ी गली निवासीगण विकास केशरी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र जगदीश केसरी व त्रिलोकीनाथ मिश्रा उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र ब्रह्मानंद मिश्रा बाइक से जुगैल थाना क्षेत्र के चन्चलिया गाँव से वापस ओबरा आ रहे थे। अभी वह अरंगी जुगैल मार्ग पर स्थित अमरिनिया गाँव पहुँचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर अर्ध निर्मित पुलिया से लगभग 20 फिट नीचे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में त्रिलोकीनाथ मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि विकास केशरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई चंद्रभान सिंह ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार विकास केशरी को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।