बिजनेस

सोनेमें तीन दिनसे जारी तेजी थमी, चांदी 806 रुपये लुढ़की


नयी दिल्ली। सोने में 3 दिनों से जारी तेजी थम गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 263 रुपए की गिरावट के साथ 48861 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोना पिछले दिन 49124 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 806 रुपए टूटकर 66032 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोली गई। पिछला बंद भाव 66838 रुपए प्रति किलोग्राम का था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) ने कहा, कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।