Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

 सोने-चांदी का भाव चढ़ा,


  • Gold Price Today: सोने की कीमत में आज मामूली बढ़त हुई है.10 ग्राम सोने की कीमत 47,090 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48,090 रुपये है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को पीली धातु (सोना) की कीमतें बिल्कुल सपाट कारोबार कर रही हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त में सोने का अनुबंध 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,266 रुपये 10 ग्राम पर 15 जुलाई को 9.05 बजे बंद हुआ. हालांकि, एक अन्य कीमती धातु चांदी गुरुवार को घरेलू बाजार में उछल गई. सितंबर का चांदी वायदा 0.08 रुपए बढ़कर 69,468 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव सपाट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने के भाव सपाट रहे. रॉयटर्स के अनुसार, हाजिर सोना 0050 GMT तक 1,824.81 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था. वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.1% की तेजी के साथ 1,826.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि मुद्रास्फीति रीडिंग में हालिया स्पाइक के बावजूद केंद्रीय बैंक अपनी उदार मौद्रिक नीति जारी रखेगा.