News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सोशल मीडिया से हटाए जाए कोरोना के ‘भारतीय वेरिएंट’ वाले सारे कंटेंट- केंद्र सरकार


  1. कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने कोरोना (Coronavirus) का भारतीय वेरिएंट पर एक बयान देकर कथित टूलकिट मामले को गरम कर दिया है. कांग्रेस नेता के अनुसार कोरोना का अब भारतीय वेरिएंट आ चुका है. जिससे पूरी दुनिया को खतरा है. कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के अनुसार विपक्ष जानबूझ कर भारत की छवि खराब करने की कोशिश करता है. वहीं कमलनाथ (Kamal Nath) के इस बयान के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा है कि वे कोविड-19 के ‘भारतीय वेरिएंट’ (Indian Variant) से जुड़ी सारी पोस्‍ट्स हटा दें.