Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

हवाई ज्वालामुखी किलौवा में फिर होने लगा विस्फोट, दूर से दिख रहे लावा के फव्वारे


होनोलूलू, दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक अमेरिका के हवाई आईलैंड का किलौवा ज्वालामुखी फिर से फटने लगा है। लावा निकलने का हाल ऐसा है कि उसके फव्वारे दूर से दिखने लगे हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार किलौवा गुरुवार को निकलना शुरू हो गया, जो एक महीने पहले ही बंद हुआ था। इस आईलैंड में हाल ही में सबसे बड़े ज्वालामुखी मौना लोआ ने लावा छोड़ना बंद कर दिया है।  

अभी नहीं है कोई खतरा

किलौवा ज्वालामुखी का फटना शुरू होने के बावजूद अभी इससे किसी तरह के खतरे की संभावना नहीं जताई गई है। बता दें कि सितंबर 2021 में आखिरी बार किलौवा में विस्फोट हुआ था। पिछले नवंबर से लगभग दो हफ्तों तक हवाई में दो ज्वालामुखी एक साथ लावा उगल रहे थे और उस दौरान मौना लोआ 38 वर्षों में पहली बार फटा था।