Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

14 साल की भारतीय बच्ची ने PM मोदी और ब्रिटिश पीएम


बता दें कि ‘अर्थशॉट प्राइज’ की फाइनलिस्ट रही विनिशा उमाशंकर को प्रिंस विलियम ने इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
था।

हमें अपना समय, पैसा और प्रयास हमारे भविष्य को आकार देने के लिए निवेश करने की जरूरत 
विनिशा ने कहा कि आज मैं पूरे सम्मान के साथ कहती हूं कि हम बात करना बंद कर दें और करना शुरू करें। हम द अर्थशॉट प्राइज के विजेता और फाइनलिस्ट को हमारे नवाचारों, परियोजनाओं और समाधानों का समर्थन के लिए आपकी जरूरत है।
हमें फॉसिल फ्यूल्स, धुएं और प्रदूषण पर बनी अर्थव्यवस्था नहीं चाहिए। हमें पुरानी बहसों के बारे में सोचना बंद करना चाहिए और हमें एक नए भविष्य के लिए एक नई दृष्टि की जरूरत है। इसलिए आपको अपना समय, पैसा और प्रयास हमारे भविष्य को आकार देने के लिए निवेश करने की जरूरत है!

तमिलनाडु की विनिशा के भाषण के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद रहे।

विनिशा ने आगे कहा कि मैं द अर्थशॉट पुरस्कार विजेताओं और फाइनलिस्ट की ओर से आपको हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करती हूं। हम आशा करते हैं कि आप पुरानी सोच और पुरानी आदतों को छोड़ देंगे। लेकिन मुझे मेरी बात स्पष्ट करने दीजिए। जब हम आपको हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो हम नेतृत्व भी करेंगे, भले ही आप न करें। हम काम करेंगे भले ही आप देरी करें।

बता दें कि विनिशा उमाशंकर की सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट आयरनिंग कार्ट (कपड़ों को इस्त्री करने के लिए गाड़ी) ने अर्थशॉट प्राइज के फाइनल में पहुंची थी।