पटना (नि.प्र.)। बिहार में शराबबंदी के बाद नशे की अन्य सामग्रियों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। अवैध शराब की खेप पकडऩे में तो सूबे की पुलिस लगी ही हुई है, साथ ही अन्य तरीकों के नशीले पदार्थों की बरामदगी का अभियान भी जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड टॉल प्लाजा के पास से बुधवार की संध्या नारकोटिक्स विभाग पटना की टीम ने एक ट्रक से तस्करी के लिए जा रहे करीब 25 लाख का डोडा और अफीम पकड़ा है।
इस कार्रवाई में टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर आमस के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग पटना की टीम की तरफ से उन्हें यह जानकारी मिली थी। जिसके बाद पटना टीम और गया पुलिस के सहयोग से टीम बनाकर गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया। एक ट्रक पर कई बोरे में रखे करीब 14 क्विंटल डोडा और 4 किलो अफीम पकड़ा गया है। जिसकी बाजार में मूल्य लगभग 25 हजार आंकी गयी है। दोनो तस्करों के नाम अभी गुप्त में रखा गया है।