पटना

24 से 30 तक किसान जागरूकता सप्ताह चलायेगा राजद


  • राबड़ी आवास में राजद विधायक दल की बैठक
  • बजट सत्र में सताधारियों को घेरेंगे विरोधी विधायक

(आज समाचार सेवा)

पटना। केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि 24 जनवरी से 30 जनवरी के बीच एक सप्ताह तक चलने वाले किसान जागरुक सप्ताह का जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान बिहार के किसानों को तीन कृषि कानूनों के बारे में पार्टी की ओर से जानकारी दी जाएगी और कृषकों को शिक्षित किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि 30 जनवरी को राजद कार्यकर्ताओं के सथ साथ आम लोगों से मानव श्रृंखला बनाने की अपील की है। इस मानव श्रृंखला में किसान एक एक मुठ्ठी मिट्टी लेकर खड़ा होंगे।

किसानों के मुद्दे के साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक चली जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के नेता विधायकों के साथ आगे की रणनीति बना रहे हैं। तेजस्वी यादव लगातार बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं। पार्टी उनको हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी में है।

मालूम हो कि 19 फरवरी से बिहार का बजट सत्र शुरू होगा जो 24 मार्च तक चलेगा। माना जा रहा है कि सदन के अंदर भी सरकार को घेरने की रणनीति पर अभी से काम होने लगा है। तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा था कि अगर बजट सत्र परंपरागत ढंग से नहीं चला तो हम इसका बायकॉट करेंगे और मुख्यमंत्री एवं दोनों उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे। राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामलों पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर हैं। वे पहले ही कह चुके हैं कि अगर एक महीने में अपराध पर काबू नहीं पाया गया तो महागठबंधन के सभी विधायक राष्ट्रपति के समक्ष जाकर बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे।

राबड़ी आवास के सुरक्षाकर्मियों और सचिवालय थानाध्यक्ष के बीच  झड़प

पूर्व मुख्यमंत्री के हाउस गार्ड व विधायकों के अंगरक्षक और सचिवालय थाने के इंस्पेक्टर के बीच झड़प हुई है। सचिवालय थाने कि पुलिस और राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प तब शुरू हुई जब पुलिस लोगों को सडक़ से हटने को कहा। इस दौरान सचिवालय थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के बीच खूब नोक-झोंक हुई। राजद नेताओं की बात छोडि़ए पुलिसकर्मी भी इंस्पेक्टर को भला-बुरा कह रहे थे। बता दें गुरूवार को तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी  नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक थी। राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मीटिंग बुलाई गई थी।

बैठक में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता 10 सर्कुलर रोड़ आवास पर पहुंचे। सचिवालय थाने के इंस्पेक्टर वहां गश्ती पर थे ।इस दौरान वे आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां से हटाना शुरू कर दिया जिसके बाद राबड़ी आवास पर मौजूद नेता और गार्ड सचिवालय इंस्पेक्टर से उलझ गए। राजद कार्यकर्ता और सुऱक्षाकर्मी इतने आक्रोशित हो गए कि सचिवालय थाने की पुलिस को पीछे हटना पड़ा। सचिवालय थाने की पुलिस का कहना था कि पेट्रोलिंग कर रही थी जब सडक़ पर जमावड़ा देखा तो लोगों को हटाया गया।इसके बाद राजद के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे।