जिलाध्किारीने निर्माण कार्यका लिया जायजा
मउफ। मुख्यमंत्राी उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जनपद में हो रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच की जाये, इसीक्रम में जिलाध्किारी अमित सिंह बंसल द्वारा आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पिपरीडीह में गाजीपुर मऊ बार्डर पर भैंसही नदी पर बन रहे पुल एवं रेलवे लाईन के उफपर बन रहे आर0ओ0वी0 तथा सड़क मार्ग की गुणवत्ता एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाध्किारी ने वहां पर उपस्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अध्किारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्यो में तेजी लायें । क्यांे कि 31 मार्च तक मुख्यमंत्राी के निर्देश पर कार्य पूर्ण कराना है। तथा इसी के साथ-साथ उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। जिलाध्किारी द्वारा आर0ओ0वी0 एवं सड़क के कार्यो को समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अध्किारी हंसराज, जिला सूचना अध्किारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।