पटना

विजिलेंस के हत्थे चढ़ा रिश्वत लेते एएसआई


केस डायरी व कॉल डिटेल्स कोर्ट में भेजने के नाम पर ले रहा था रिश्वत

जहानाबाद। जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को घोसी थाने में पदस्थापित एएसआई उपेन्द्र प्रसाद मेहता को निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे पटना लेकर चली गई। घोसी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के मणिभूषण कुमार का पड़ोसी के साथ विवाद था।

इसे लेकर उन्होंने घोसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी केस को लेकर कोर्ट द्वारा केस डायरी और मोबाइल डिटेल्स की मांग की गई थी। इसे भेजने के लिए एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत निगरानी से की गई थी। निगरानी की टीम ने थाना से सटे एक चाय दुकान से 10 हजार रूपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।