नई दिल्ली, । आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि बारिश से बाधित यह मैच केवल 12-12 ओवरों का था जहां टास हार कर आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 16 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने 47 और इशान किशन ने 26 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे आकर्षक हैरी टेक्टर रहे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया। टेक्टर ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने 33 गेंदों पर 64 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का परिणाम ही था कि पांड्या ने 2 ओवर में 26 तो आवेश खान ने 2 ओवर में 22 रन खर्चे जबकि डेब्यूटांट उमरान के एक ओवर में उन्होंने 14 रन बना डाले। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने भी टेक्टर की तारीफ की और कहा कि उनके कारण उन्हें टीम के प्रमुख गेंदबाजों के पास वापस जाना पड़ा। इतना ही नहीं उनकी बल्लेबाजी से पांड्या इतने प्रभावित हुए कि उन्हें अपना बैट भी गिफ्ट किया।
हार्दिक ने टेक्टर को दिया गिफ्ट
हार्दिक पांड्या ने टेक्टर की अर्धशतकीय पारी की तारीफ की और उन्हें अपना बैट गिफ्ट किया। उन्होंने टेक्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि “उन्हें उम्मीद है कि आयरलैंड मैनेजमेंट टेक्टर को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उनके पास खास प्रतिभा है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें बस सही मार्गदर्शन की जरुरत है। हमेशा क्रिकेट की बात नहीं होती कभी-कभी आपकी लाइफस्टाइल भी आपके खेल को प्रभावित करता है। अगर आप इसे मैनेज करने में सक्षम हैं तो मैं निश्चित हूं कि न केवल आइपीएल में बल्कि वर्ल्ड के किसी भी लीग में वह बेहतर करेंगे।”