ये हैं टॉप गेनर्स
निफ्टी (Nifty) में जो शेयर सबसे अधिक मजबूत हुए, वो हैं ग्रासिम, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटर कॉर्प और टाटा मोटर्स। वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो हिंदुस्तान यूनीलीवर, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, इंडसइंड बैंक और टाइटन रहे।
रुपये की गिरावट का असर
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट (Rupee all time low) का असर भी शेयर बाजार पर देखा गया। बता दें कि मंगलवार को रुपया 6 पैसे गिरकर 78.83 प्रति डॉलर के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। जानकारों का मानना है कि इस के पीछे बाजार से विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी भी जिम्मेदार है।