Latest News खेल

IPL 2024 Final: ‘केकेआर को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है…’, सचिन-युवराज सहित इन दिग्गजों ने फिल्मी अंदाज में टीम को दी बधाई


नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से धूल चटाई। 10 साल बाद केकेआर ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले केकेआर ने साल 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।

 

यह तीसरी बार रहा जब केकेआर आईपीएल चैंपियन बना। आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मैच एकतरफा रहा, जहां केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर हैदराबाद के बैटर्स की खूब खबर ली। केकेआर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 113 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में केकेआर की टीम ने 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब जीता। केकेआर के चैंपियन बनते ही सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स ने खास अंदाज में टीम को बधाई दी।

KKR के IPL चैंपियन बनते ही इन दिग्गजों ने फिल्मी अंदाज में टीम को दी बधाई

  • सचिन तेंदलुकर ने केकेआर को दी जीत की बधाई (Sachin Tendulkar Reacts to KKR Win)

केकेआर ने क्या लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके बैटर्स ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन टूर्नामेंट के बाद के चरणों में गेंदबाजों ने महफिल लूटी। फाइनल में उनके बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट लिए और रन चेज को उन्होंने आसान बना दिया। अपनी फ्रेंचाइजी के लिए तीसरी ट्रॉफी जीतने पर सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई। सचिन ने अपने ट्वीट में गौतम गंभीर और शाहरुख खान को टैग किया।

  • वीरेंद्र सहवाग ने फिल्मी अंदाज में केकेआर को दी बधाई (Sehwag Reacts after  KKR Won Title)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने केकेआर को फिल्मी अंदाज में आईपीएल 2024 का खिताब जीतने की बधाई दी। सहवाग ने एक्स पर लिखा कि केकेआर को तीसरा खिताब जीतने की बधाई। जैसा कि शाहरुख खान ने कहा कि किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। खास क्रैडिट श्रेयस अय्यर को जाता है, जिन्होंने बेहतरीन कप्तानी की। कप्तानी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग और उनके प्लान भी सारे सफल रहे। ये देखकर अच्छा लगा कि पहले नेहरा जी और अब गौतम गंभीर ने मेंटर बनकर टीम को खिताब जिताया। वेल डन टीम

  • युवराज सिंह ने केकेआर के आईपीएल 2024 का खिताब जीतने पर क्या कहा?

युवराज सिंह ने अपने एक्स पर लिखा कि केकेआर को आईपीएल के 17वें सीजन का चैंपियन बनने पर बधाई। पूरा सीजन केकेआर का प्रदर्शन कमाल का रहा। हैदराबाद क टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आज जिस टीम ने कमाल किया वो विनर बनी। स्पेशल शूटआउट गौतम गंभीर के लिए क्योंकि जिन्होंने बिना किसी डर के कमाल की मेंटरशिप की और सभी के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ने आज सिनेमा और क्रिकेट दोनों ही जीत लिया।

Congratulations to @KKRiders on being crowned @IPL 2024 champions 🏆 They’ve been the standout team all thru the season. Kudos to @SunRisers for a stellar run – but the better team prevailed today. Special shoutout to @GautamGambhir for his fearless mentorship, and to the King of…— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 26, 2024

KKR ❤️ won it like a Don 💥💥💥💥 @KKRiders congratulations KING KHAN and whole KKR family .. Kehna padega KKR ko pakadna mushkil hi nahi Namunkin hai @iamsrk What a Team. In the end Ammi KKR ❤️❤️❤️ 🏆— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 26, 2024

Congrats to the best team and deserving champion of #IPL2O24 @KKRiders. Well done @SunRisers for an exceptional season as well. @iamsrk bhai party pathan ke ghar pe hai ya Chennai mein?— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 26, 2024

Absolutely brilliant by #KKR.

Best team in the tournament by a mile. That’s how they played the finals too. #IPL2O24— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 26, 2024

Congratulations @KKRiders 🏆👏