अगले दौर के मतदान से पहले बाकी बचे पांच उम्मीदवार चैनलों पर बहसों में हिस्सा ले रहे हैं। इनका रविवार को आईटीवी पर और मंगलवार को स्काई पर टेलीविजन पर होने वाली बहस में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस बीच, पीएम पद की दौड़ से बाहर हो चुकीं भारतवंशी सुएला ब्रेवमैन ने विदेश मंत्री लिज ट्रस को समर्थन दे दिया है जो कि दूसरे दौर में तीसरे स्थान पर थीं। पूर्व ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बेकर ने भी ट्रस का समर्थन किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सुएला ने कहा है कि लिस बहुत ही अच्छी इंसान हैं, उन्हें ब्रेक्जिट और करों में कटौती करने के वादे का लाभ मिलेगा। इस समय सभी की नजरें ट्रस और मार्डोट पर लगी हैं कि कौन अंतिम दो में सुनक के मुकाबले होगा। अंतिम नतीजे 5 सितंबर को घोषित किए जाएंगे तब ब बोरिस जानसन कार्यालय छोड़ देंगे। वहीं बोरिस जानसन के सहयोगियों ने सुनक पर प्रधानमंत्री को बेदखल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
‘द टाइम्स’ के अनुसार, कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और उनकी टीम पूरा प्रयास कर रही है कि कोई भी जीते लेकिन ऋषि नहीं। हालांकि, जानसन ने कहा है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से किसी के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जाता है कि वह ट्रस या मोर्डोट के पक्ष में हैं। जानसन की पूरी टीम ऋषि सुनक से घृणा करती है क्योंकि उन्होंने विद्रोह की चिन्गारी फैला उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटवा दिया।