चंदौली

चदौली।दो सेमी प्रति घंटा की दर से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर


चहनियां। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार की रात में भी करीब 24 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर पुराना महिला चेंजिंग रूम आधा के करीब डूबने व शमशान घाट को पानी ने आगोश में ले लिया है। प्रशासन स्तर पर अभी तक कोई सुगबुगाहट न होने से तटवर्ती गांवो के ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है। गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। गंगा के जलस्तर में धीमी गति से किन्तु लगातार बचाव जारी है। शनिवार को रात में भी करीब 24 सेमी जलस्तर में और बढ़ोतरी हुई है। 11 दिनों में करीब 22 फीट जलस्तर बढ़ा है। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बना मन्दिर पांच दिन पहले ही डूब गया था। पानी सीढियो को लांघते हुए पुराना महिला चेंजिंग रूम आधा के करीब डूब गया है । शमशान घाट पर करीब 2 फुट पानी पहुंच गया है। जबकि शमशान घाट एकदम ऊपरी सतह पर बना है। पानी के बढ़ते रफ्तार से लोग सहम गये है। बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांवो के ग्रामीणों को गांव में पानी घुसने का खतरा बना रहता है । गंगा किनारे गांवो की तरफ बढ़ते पानी से किनारे के विषैले जानवरो को से खतरा बढ़ गया है। वहीं प्रशासन स्तर पर अभी तक बाढ को लेकर कोई प्रबन्ध न होता देख तटवर्ती गांव के लोगों में सुगबुगाहट होती है।