हाजीपुर (आससे)। वैशाली जिला में उत्तर प्रदेश के चर्चित विकास दुबे की कहानी उस समय दोहराने वाली थी, जब अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची और पुलिस पर अपराधियों ने पूरी तरह से गोलीबारी शुरू कर दी। देर रात अंधेरे में उस समय अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जब छापेमारी करने पहुंची नगर थाना के नखास चौक के पास अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गोलियों की बरसात कर दी। जिससे पुलिस के बीच अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही वैशाली एसपी मनीष कुमार, सदर एसडीपीओ राघव दयाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहूंचे। पुलिस ने घेराबंदी की और भाग रहे एक अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के नखास स्थित मीठा कुआ के पास एक मकान में कुछ अपराधी जमा है। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस छापेमारी करने पहुची।
अपराधियो ने पुलिस को देखते ही पुलिस के ऊपर गोलियां बरसा दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जबावी गोलियां चलाई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने अतिरिक्त पुलिस बल को वहां भेजा। जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया और घर में छुपे एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठाते हुय छत से कूदकर फरार हो गये।
काफी देर तक पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तब जाकर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बाद में बताया कि पकड़े गए अपराधी के पास एक पिस्तौल और गोली बरामद की गई है और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस छापेमारी के दौरान नखास चौक के मीठाकुआ इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। सुबह होते ही लोग आपस में इसी बात की चर्चा करने लगे और कुछ लोग घटनास्थल को देखने के लिए पहुंचे बाद में पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच कर रही है।