चंदौली

चंदौली। प्राचार्य के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर दी बधाई


मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर महाविद्यालय के प्रबंधक, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा अभिनंदन किया गया। प्राचार्य के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर बोलते हुए प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि विगत एक वर्ष में प्राचार्य उदयन मिश्र ने महाविद्यालय के चातुर्दिक विकास हेतु भरसक प्रयास किया है जिनकी हम सराहना करते है। उम्मीद है कि प्राचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय का विकास इसी तरह निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। शिक्षकों की ओर से बोलते हुए प्रो मनोज ने कहा कि प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उम्मीद बढ़ गई है और महाविद्यालय प्राचार्य के निर्देशन शीघ्र नैक मूल्यांकन करायेगी। प्रबंधक एवं प्राचार्य द्वारा सर्वप्रथम संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रो राजीव, डा कामेश, डा विजयलक्ष्मी, डा मनोज, डा सुनील, डा हर्ष, डा दीपक, डा धर्मेन्द्र, डा सारिका, लेखाकार राहुल, रणजीत, सुनील, रंजीत, अतुल, विनीत, सीताराम, लीलावती आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।