UPSC CSE Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स (UPSC Civil Services Prelims 2023) में शामिल होने वाले के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगा। परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन भी इसी दिन रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद, आवेदन फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके अलावा, UPSC CSE प्रीलिम्स 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है।
आधिकारिक कैलेंडर 2023 के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 15 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद, मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा, जिसकी तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
UPSC CSE Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए अधिसूचना रिलीज की तारीख- 1 फरवरी, 2023
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 21 फरवरी 2023
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख- रविवार, 28 मई 2023
UPSC CSE Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद ऐसे कर पाएंगे आवेदन
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए आवेदनक करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर लॉग ऑन करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, “यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023” पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा। आवेदन पत्र के भाग I और भाग II को भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। इसके बादसबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।