चंदौली

चन्दौली।शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाये अधिकारी:एसडीएम


सकलडीहा। तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 88 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से मौके पर आठ का निस्तारण किया गया। शेष शिकायती पत्रो का सम्बन्धित विभाग को तय समय मे गुणवतापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। एसडीएम मनोज पाठक की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादी सुबह से ही आने लगे। सबसे अधिक शिकायते राजस्व संबंधी रहे। कई फरियादियों ने गांवो में हर घर जल नल योजना के तहत कराए गए कार्यो की शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि इस योजना में काम करने वाले ठेकेदार व अधिकारी गांवो की सड़कों पर गड्ढे खोद कर पाइप तो बिछा रहे है। लेकिन जैसे तैसे मिट्टी डालकर कोरमपूर्ति कर रहे है। जिससे अच्छी खासी सड़क पूरी तरह खराब हो जा रही है। और उन सड़को पर रात में गिरकर ग्रामीण चोटिल हो रहे है। लोगो ने एसडीएम से इसपर कार्यवाई की मांग उठाई। कहा कि केंद्र प्रभारी बेवजह किसानों को धान में नमी सहित अन्य बहानेबाजी कर लेने से मना कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ बिचौलियों से साठगांठ कर अपनी जेब गरम कर रहे है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय, तहसीलदार डॉ० बन्दना मिश्रा, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, बीडीओ अरुण कुमार पांडेय, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय आदि रहे।