मुगलसराय। अमरनाथ जायसवाल मोनू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की बाइक रैली निकली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगर एवं वार्ड के सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए और मुग़लसराय बाज़ार सहित अलीनगर एवं विभिन्न वार्डों में रैली करते हुए चकिया चौराहें पर पूर्व विधायक स्वर्गीय गंजी प्रसाद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम को समाप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप मिश्रा, विंकु श्रीवास्तव, नियाज़ अहमद, अमित जायसवाल, वसीम ख़ान, ऋ षि सरदार, शेखर गुप्ता, चंदन जायसवाल, फ़ैज़द्दीन, रिज़वान, शहाबुद्दीन, सद्दाम, अमित कुमार, विकास जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, विनीत अग्रहरि, अरुण सिंह, दीपक गुप्ता, राजकुमार सेठ, अरमान अहमद, आलोक यादव, दीपक यादव, प्यारे यादव, सुजीत जायसवाल, सुनील जायसवाल, लखन सेठ, गुड्डू पटेल, अलिन्दर यादव, महताब आलम, इक़बाल, श्याम जायसवाल, रिंकु अग्रहरि, भोला यादव, मोनु यादव, रोहित यादव एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।