मुगलसराय। भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलायी जा रही सुकन्या समृद्घि योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के उद्देश्य से गत दिनों दिये गये टारगेट को स्थानीय डाक विभाग ने कीर्तिमान स्थापित किया। जिससे प्रेरित होकर प्रोत्साहन के रुप में उत्कृष्ट सम्मान के तहत पोस्ट मास्टर जनरल ने डाकपाल को ट्राफी प्रदान किया। इस बाबत गत दिनों चलाये गये अभियान के दौरान लगाय गये कैम्प में लोगों को बताया गया कि हर साल ढाई सौ रुपये या अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक निवेश किया जायेगा। इसमें १५ साल तक निवेश करना जरुरी होता है। २१ साल की आयु में यह स्कीम परिपक्व हो जाती है। इसके बाद पूरा लाभ मिलता है। इसके लिए बच्चियों की आयु सीमा १० वर्ष से कम होनी चाहिए।