मुगलसराय। निकाय का चुनाव में प्रत्याशियों को भीतर घातीयों को भी लेकर चिंता है जो प्राय: सभी दल में मिल सकते हैं। स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रदेश के नगर पालिका में अपना प्रमुख स्थान रखता है लेकिन जाम की समस्या को लेकर आज तक नगर पालिका परिषद एक मास्टर प्लान बनाकर नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में असफल रहा है जबकि केंद्र से लेकर स्थानीय पालिका में एक ही पार्टी की सत्ता पिछले एक दशक से काबिज होते चली आ रही है । इन सब के बावजूद क्या कारण है कि मूलभूत समस्याओं से लोगों को राहत नहीं मिल पा रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण की जानकारी तो मिली लेकिन यह पैसे कहां खर्च हुए हैं इसे खोजना दूर की कौड़ी साबित हो सकती है। लोगों का कहना है कि जनपद की प्रमुख सीट को अनुसूचित कर दिए जाने पर चुनाव की एक तरह से रौनक ही खत्म हो गई है। स्थानीय नगर पालिका परिषद का चुनाव यदि सामान्य या ओबीसी सीट होती तो चुनाव देखने में आता लेकिन समझ ही नहीं आ रहा है चुनाव किस गति से बढ़ रहा है । वैसे नगर पालिका परिषद के चुनाव में एक प्रत्याशी काफी शिक्षित भी दिखाई पड़ रहा है वह अपने पक्ष में कितना लोगों को आकर्षित कर पाता है यह उसके मेहनत पर निर्भर है। लोगों का कहना है कि नगरपालिका परिषद की जिम्मेदारी काफी जटिल है। ऐसे में शिक्षित सक्षम लोगों को मौका मिलना चाहिए। रही बात अन्य प्रत्याशियों की तो कोई सभासद रहा है तो कोई मात्र भाग्य आजमाने आया हुआ ऐसे में चुनाव के जीत का स्वाद कौन चखेगा यह कहना आसान नहीं होगा । लोगों का कहना है कि नगरपालिका परिषद में अनेकों मूलभूत समस्याएं व्याप्त हैं जिसका निराकरण होना आवश्यक है। लोगों को स्थानीय मुद्दे पर ही केन्द्रित होकर मतदान करने की आवश्यकता है। कारण कि निकाय चुनाव स्थानीय चुनाव होता है। ऐसे में सूझ बूझ वाले प्रत्याशी का चयन करना चाहिए।
Related Articles
चंदौली।मतगणना: नतीजे के बाद कही खुशी कही गम
Post Views: 475 चंदौली। मतगणना कार्य चंदौली पालीटेक्निक कालेज में रविवार को अपने निर्धारित समय से शुरू हुआ लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी रही। देर शाम तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सदर ब्लाक क्षेत्र के नौगरहा से जोखू ने धर्मेन्द्र को मात देकर विजय हासिल की। इसी तरह विजयपुर से मनीष कुमार, भिखारीपुर से कृष्णावती, […]
चंदौली। छोटे दिल से कोई बड़ा नहीं बनता: छत्रबलि
Post Views: 487 चकिया। बाबा जागेश्वर नाथ स्थित पीजी कॉलेज में शनिवार को 38 छात्र छात्राओं को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा स्मार्टफोन वितरण किया गया। छत्रबली सिंह ने कहा कि छोटे दिल से कोई बड़ा नहीं बन सकता और टूटे दिल से कोई आगे नहीं बढ़ सकता। सोच कभी भी छोटी नहीं […]
चंदौली।सड़क पर धान रोप जताया विरोध
Post Views: 619 पड़ाव। तड़वा वीर बाबा के समीप जीटी रोड पर एक गड्ढे में सपा के नौजवान सभा जिला अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने धान रोपाई करके जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि उत्तर […]