Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

OpenAI में Sam Altman की हुई वापसी, फिर से बने कंपनी के CEO


 नई दिल्ली। OpenAI ने सैम ऑल्टमैन को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लेटेस्ट पोस्ट के साथ ऑल्टमैन की कंपनी में वापसी की खबर दी है।

एक्स हैंडल पर जारी किए गए इस अपडेट में कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑल्टमैन की वापसी सीईओ के रूप में ही हुई है।

नए बोर्ड मेंबर्स के साथ हुई सैम की एंट्री

ओपनएआई ने इस पोस्ट में जानकारी दी है कि नए बोर्ड के साथ सैम ऑल्टमैन कंपनी में सीईओ के पद पर वापिस आ रहे हैं। नए बोर्ड मेंबर्स में Bret Taylor (चेयर) , Larry Summers और Adam D’Angelo का नाम शामिल है।

ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन ने भी जाहिर की खुशी

 

कंपनी में केवल सैम ऑल्टमैन ही नहीं, बल्कि ग्रेग ब्रॉकमैन की भी एंट्री हो रही है। कंपनी में वापिस लौटने की जानकारी पर ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

सैम ऑल्टमैन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मुझे ओपनएआई से प्रेम है। पिछले दिनों मैंने जो कुछ भी किया वह इस टीम को एक साथ जोड़े रखने और कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किया।

रविवार की शाम जब मैंने माइक्रोसॉफ्ट जाने का फैसला लिया उस समय यह साफ था कि यह मेरे लिए एक सही फैसला होगा। हालांकि, नए बोर्ड और सत्या नडेला के सपोर्ट से मैं दोबारा ओपनएआई लौट रहा हूं। इसी के साथ हमारी माइक्रोसॉफ्ट के साथ यह बॉन्डिंग पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है।

ब्रॉकमैन एक्स हैंडल पर अपने लेटेस्ट पोस्ट से लिखते हैं कि ओपनएआई में वापिस लौट रहा हूं और आज रात से ही कोडिंग भी शुरू कर रहा हूं।