News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Aurangabad: पीएम मोदी का औरंगाबाद में भव्य स्वागत सीएम नीतीश भी मौजूद


Pm Narendra Modi Bihar Speech: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर दोनों जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनों में जबरदस्त उत्साह है। पीएम मोदी आज बिहार के लोगों को 1.64 लाख करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। पीएम मोदी बरौनी यूरिया प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे

PM Modi Begusarai Visit Live: पीएम मोदी बेगूसराय में रेलवे की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा आइओसीएल, भारत पेट्रोलियम व अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की योजनाओं की सौगात यहां से बिहारवासियों को देंगे। जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय से लॉन्च होने वाली राष्ट्रव्यापी योजनाओं में से 29 हजार करोड़ की परियोजना बिहार के लिए होगी।

वहीं, पीएम मोदी औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, लोगों की अन्य मांगें भी हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था, उत्तर कोयल नहर में फाटक लगाना और एक्सप्रेस वे का निर्माण है।

2 Mar 20243:21:16 PM

औरंगाबाद में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औरंगाबाद में स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।

2 Mar 20242:45:49 PM

पीएम मोदी गया एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वह कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

2 Mar 20242:21:41 PM

गया एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, नीतीश कुमार ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उनका स्वागत किया।

2 Mar 20241:58:44 PM

औरंगाबाद में प्रधानमंत्री की सभा मंच पर पहुंचे नित्यानंद राय

Pm Modi Aurangabad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मंच पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंच गए हैं। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंसी, कराकाट सांसद महाबली सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव पहुंचे हैं। सभी को औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह बैठाए। ढाई बजे पीएम के आने का समय है। मंच पर बैठने के पहले जीतन राम मांझी मंच के सामने वीआईपी दीर्घा में बैठे। कुछ देर बैठने के बाद जब नित्यानंद राय मंच पर पहुंचे तब वे मंच पर गए। पीएम की सभा में भीड़ उमड़ पड़ी है।

2 Mar 20241:58:17 PM

गया एयरपोर्ट परअभेद्य सुरक्षा, जमीन से लेकर आकाश तक तैनात एसपीजी कमांडो

Pm Modi Bihar Visit Live: गया मोक्ष और ज्ञान की भूमि पर एक लंबे अरसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जमीन से लेकर आसमान तक एसपीजी के कमांडो तैनात है। साथ। ही गया एयरपोर्ट जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वाहनों की चेकिंग निरंतर जारी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के स्वागत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंच गए हैं।

2 Mar 20241:16:32 PM

सीएम नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पहुंचे, पीएम मोदी के साथ औरंगाबाद जाएंगे

गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वागत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आलेकर पहुंच चुके हैं।इससे पहले बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव भी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

2 Mar 202412:27:59 PM

सभा स्थल पर जाने को पांच सड़कें बनाई गईं

PM Modi Begusarai Visit: बेगूसराय में सभा स्थल पर पहुंचने के लिए पांच सड़क बनाई गई है। एक नंबर सड़क से वीवीआइपी गुजरेंगे। जबकि शेष मार्ग से आम लोग प्रवेश कर सकेंगे। सभा स्थल में प्रवेश के लिए सभी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा।

2 Mar 202412:12:27 PM

औरंगाबाद में जांच करते सुरक्षाकर्मी

औरंगाबाद में जांच करते सुरक्षाकर्मी

औरंगाबाद में महिला और पुरुष दोनों की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

2 Mar 202412:10:59 PM

औरंगाबाद में पीएम मोदी को देखने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह

औरंगाबाद में पीएम मोदी को देखने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह

औरंगाबाद में प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए खासा उत्साह दिख रहा है। पीएम मोदी के सभा स्थल से कई तस्वीरें सामने आ रही है।

2 Mar 202412:00:39 PM

पीएम मोदी के मंच पर केवल इन नेताओं को मिलेगी जगह

बेगूसराय में प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर जो नेता मौजूद रहेंगे उनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख मांडविया, राज्यमंत्री भगवंत सुबा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हैं।

2 Mar 202411:28:33 AM

बेगूसराय में मंच पर बनाए गए हैं चार हेलिपैड

PM Modi Begusarai Visit: प्रधानमंत्री के आगमन को ले उलाव मैदान में मंच के पीछे ही चार हेलिपैड बनाए गए हैं। तीन हेलिपैड पर प्रधानमंत्री के तीन हेलिकॉप्टर जबकि एक हेलिपैड पर राज्यपाल का हेलिकॉप्टर उतरेंगे।

हवाई अड्डा की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। बिना अनुमति के किसी का भी प्रवेश वर्जित है। पुलिस पदाधिकारी व काम करने वालों के अलावा केवल मीडिया कर्मियों को ही आने का आदेश है। चारों ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

2 Mar 202411:03:41 AM

बेगूसराय में ऐसी है पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था (PM Modi Security in Begusarai)

PM Modi Begusarai Visit: एसपीजी की सुरक्षा घेरे में उलाव हवाई अड्डा : पीएम नरेंद्र मोदी के उलाव हवाई अड्डा पर आयोजित जनसभा को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मैदान को एसपीजी अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सकेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। शुक्रवार से ही सभा स्थल पर आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। चारों ओर घेराबंदी का काम पूर्ण हो गया है।

जर्मन स्टेट हैंगर का निर्माण भी युद्ध स्तर पर जारी है। सभा स्थल पर एसपीजी के अधिकारी, वायु सेना के अधिकारी, बेगूसराय के डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी दिन-रात तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। पीएम के आगमन को ले चार हेलिपैड बनाए गए हैं।

तीन पर पीएम का हेलिकाप्टर जबकि एक पर राज्यपाल का हेलिकाप्टर उतरेगा। यहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे एवं 1.60 लाख करोड़ रुपये की कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

2 Mar 202411:00:05 AM

पीएम मोदी औरंगाबाद को भी देंगे सौगात

PM Modi Aurangabad Visit: पीएम मोदी औरंगाबाद को भी  21 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, लोगों की अन्य मांगें भी हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था, उत्तर कोयल नहर में फाटक लगाना और एक्सप्रेस वे का निर्माण है।

2 Mar 202410:58:48 AM

पीएम मोदी बेगूसराय में करेंगे बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन

Pm Modi Begusarai Visit Live: पीएम मोदी आज बेगूसराय में सौगातों की झड़ी लगाएंगे। पीएम मोदी बेगूसराय को रेलवे की विभिन्न योजनाओं का सौगात देंगे। सबसे पहले वे बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा आइओसीएल, भारत पेट्रोलियम व अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की योजनाओं की सौगात यहां से बिहारवासियों को देंगे। जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के लांच होनेवाली राष्ट्रव्यापी योजनाओं में से 29 हजार करोड़ की परियोजना बिहार के लिए होगी। इन परियोजनाओं में 39 परियोजनाएं तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़ी है। 10 परियोजना रेलवे का भी है।