Latest News खेल

IPL 2024: इन सितारों के साथ होगा इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज,


नई दिल्ली। मार्च से मई के बीच में क्रिकेट प्रेमी अपने टीवी का रिचार्ज करवाना नहीं भूलते हैं। डेढ़ महीने तक आईपीएल की धूम मची रहती है। एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत होने वाली है। पहला मैच लास्ट सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा।

 

IPL 2024 की शानदार ओपनिंग सिर्फ क्रिकेटर्स की बल्लेबाजी से ही नहीं होगी, बल्कि सितारे भी अपनी मौजूदगी से क्रिकेट के मैदान में चार चांद लगाएंगे। कौन-कौन से सितारे आईपीएल 2024 की ओपनिंग में शामिल होंगे, चलिए जानते हैं।

आईपीएल 2024 की ओपनिंग में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे ये सितारे

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर जानकारी शेयर करते हुए आईपीएल 2024 के ओपनिंग डे की कुछ डिटेल्स फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। उन्होंने लिखा, “स्टेज तैयार है, लाइट और भी रोशन हो गई हैं और स्टार्स टाटा आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में मंच पर जगमगाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। क्रिकेट और मनोरंजन की इस मजेदार जुगलबंदी को देखने के लिए तैयार हो जाइए”।

 

उन्होंने आईपीएल की ओपनिंग का हिस्सा बनने वाले स्टार्स की फोटोज भी शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार से लेकर सोनू निगम, ए आर रहमान और टाइगर श्रॉफ का नाम शामिल है।

 

ए आर रहमान- सोनू निगम की आवाज से बंधेगा समां

ए आर रहमान और सोनू निगम जहां अपनी मधुर आवाज से ओपनिंग में चार चांद लगाएंगे, तो वहीं बड़े मियां छोटे मियां मिलकर क्या करेंगे ये देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आगे आने वाले समय में और कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स आईपीएल 2024 में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आएंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पूर्व कप्तान वाले विराट कोहली को अनुष्का शर्मा को छोड़कर अपने मैच के लिए फिलहाल इंडिया लौटना पड़ा है।