एडीलेड (एजेन्सियां)। भारतीय टीम प्रबंधन इस सप्ताहांतसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व रविंद्र जडेजाकी चोटपर करीबी नजर रखे हुए है और अगर यह आलराउंडर फिट होता है तो अंतिम एकादशमें हनुमा विहारीकी जगह ले सकता है। पहले टी-२० अंतरराष्ट्रीय मैचके दौरान जडेजाके सिर में चोट लगी थी और इसके बाद उनके पैरकी मांसपेशियोंमें भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह पहले टेस्टसे बाहर हो गये थे। भारतको पहले टेस्टमें हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान जडेजाने नेटपर वापसी की। पता चला है कि यह आलराउंडर अच्छी तरह उबर रहा है लेकिन अभी यह निश्चित रूपसे नहीं कहा जा सकता कि वह २६ दिसम्बरसे मेलबर्नमें शुरू होने वाले पहले टेस्टके लिए शत प्रतिशत फिट हो जायेगा लेकिन जडेजा फिट होते हैं तो आंध्र प्रदेशके बल्लेबाज हनुमा विहारी को अंतिम एकादशसे बाहर होना पड़ सकता है। विहारीके बाहर होनेका कारण हालांकि एडीलेडमें पहले टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारा जाना है। बीसीसीआईके सूत्रने बताया अगर जडेजा लंबे स्पैल फेंकनेके लिए फिट हो जाता है तो फिर बहसकी कोई बात ही नहीं है। जडेज अपने आलराउंड कौशलके आधारपर विहारीकी जगह लेगा। साथ ही इससे हमें एमसीजीमें पांच गेंदबाजोंके साथ उतरनेका विकल्प मिलेगा। जडेजाने ४९ टेस्ट में ३५ से अधिककी औसत से १८६९ रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और १४ अद्र्धशतक शामिल हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया और इंगलैण्डके पिछले दौरोंपर अद्र्धशतक जड़े थे। दूसरी तरफ विहारीने १० टेस्ट में ५७६ रन बनाए हैं जिसमें वेस्टइण्डीजके खिलाफ शतक के अलावा चार अद्र्धशतक शामिल हैं। लोगोंका यह भी मानना है कि अगर बल्लेबाजी कौशल पर ध्यान दें तो भी ‘विशेषज्ञ विहारीÓ और ‘आलराउंडर जडेजाÓ में अधिक अंतर नहीं है। मोहम्मद शमी कलाईमें फ्रेक्चरके कारण पहले ही शृंखलासे बाहर हो गए हैं और ऐसेमें भारत चारकी जगह पांच विशेषज्ञ गेंदबाजोंके साथ उतर सकता है। भारतको इस बीच सोमवारको एडीलेड ओवलमें अभ्यास सत्रमें हिस्सा लेना था लेकिन बारिशके कारण इसे रद करना पड़ा। कप्तान विराट कोहलीको मंगलवारको भारतके लिए रवाना होना है और टीम मेलबर्नके लिए रवाना होगी। सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा सिडनी टेस्टसे पूर्व तीन जनवरीसे ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। वह अभी सिडनीमें दो कमरेके अपार्टमेंटमें पृथकवाससे गुजर रहे हैं। कोविड-१९ मामलोंमें इजाफेके बाद न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकारकी पाबंदियोंको देखते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया डेविड वार्नर और सीन एबटको पहले ही सिडनीसे मेलबर्न ला चुका है। बीसीसीआई हालांकि पृथकवासके बीचमें रोहित को मेलबर्न नहीं ला सकता। क्रिकेट आस्ट्रेलियाको हालांकि अब भी तीसरे टेस्टकी मेजबानी सात जनवरीसे सिडनी में करनेकी उम्मीद है और अगर ऐसा होता है तो रोहितको मेलबर्न लानेकी जरूरत नहीं होगी।
Related Articles
दुखद: 24 साल के क्रिकेटर का नेट प्रैक्टिस के दौरान अचानक हुआ निधन
Post Views: 537 नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो फैंस को रोमांच से भर देता है, लेकिन इसे दुनिया खतरनाक खेलों में शुमार किया जाता है. इतिहास में कई ऐसे घटनाएं हुई हैं जब किसी क्रिकेटर ने इस गेम को खेलते वक्त अपनी जान गंवाई है. इंग्लैंड में अब एक ऐसा ही वाक्या […]
हेड कोच Rahul Dravid ने चुनौती स्वीकार कर इसे बताया जीत का गुरुमंत्र
Post Views: 223 नई दिल्ली। : एक बार फिर टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अपना पदभार संभालने के बाद राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है। द. अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी टीम इंडिया- टीम इंडिया 10 दिसंबर से द. अफ्रीका के खिलाफ अपनी टी20 सीरीज […]
IND vs AUS: टीम इंडिया के फैंस का बढ़ सकता है इंतजार, जसप्रीत बुमराह की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट: रिपोर्ट्स
Post Views: 430 नई दिल्ली,। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट शुरू हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को पहले दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया […]