क्रिकेट मैच के दौरान भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके
कलेर। स्थानीय थाना के पास क्रिकेट मैदान में रात्रि क्रिकेट मैच के दौरान जमकर अश्लीलता परोसी गई। एक तरफ़ बार बालाओं द्वारा भोजपुरी अश्लील गानों पर ठुमके लगाए जा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ़ चौकों छक्कों का खेल चल रहा था। मामला शुक्रवार की रात का जहां क्रिकेट मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष धानंजय कुमार ने किया।
इस दौरान मैच का आनंद लेने पहुंचे लोगों के लिए बार बालाओं के ठुमके की भी व्यवस्था की गई थी। हद तब हो गयी जब क्रिकेट मैच देखने पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए। ऐसे कई बच्चे ठुमके लगा रहे थे, जिनकी उम्र 14 वर्ष से कम थी। एक तरफ़ कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कई राज्य लॉकडाउन की तरफ़ बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ इससे बेपरवाह थानाध्यक्ष भीड़-भाड़ वाले आयोजन को शह देते नजर आएं।
सूबे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बालाओं के ठुमके और नाच प्रोग्राम जैसे आयोजनों पर जिन्हें रोक लगाने की जिम्मेवारी दी गई है, वहीं ऐसे कार्यक्रम का उद्घाटन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि थानाध्यक्ष को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी सरकार के निर्देश की कोई परवाह नही है।