उन्होंने कि राज्य में UDF और LDF दोनों ही गठबंधन वंशवाद की राजनीति (Dynastic Politics) को बढ़ावा देते हैं और इसके अलावा हर किसी को साइडलाइन कर दिया जाता है. पीएम मोदी ने कहा-‘LDF के एक टॉप नेता के बेटे का केस सभी जानते हैं, इसके बारे में मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना.’ गौरतलब है कि केरल में सीएपीएम की अगुवाई वाले LDF की सरकार है, वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाला UDF मुख्य विपक्षी है. राज्य में इन्हीं दोनों के बीच मुख्य मुकाबला है. अब बीजेपी भी राज्य में अपनी जमीन तलाश रही है.
बीजेपी राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों को लाने की पक्षधर, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन इसके प्रतीक
पीएम मोदी ने कहा-लोग देख रहे हैं कि बीजेपी राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों को लाने की पक्षधर है. मेट्रोमैन ई. श्रीधरन की सक्रियता इस बात की प्रतीक है. उन्होंने अपना बड़ा योगदान दिया है और अब उन्होंने बीजेपी को चुना है. इसके जरिए वो समाज की सेवा करना चाहते हैं.
लोग बीजेपी के विकास के एजेंडा को देख रहे हैं
ऐसा वक्त आता है जब लोगो तानाशाही शक्तियों के खिलाफ एक सुर में बात करते हैं. और फिर यहीं से सत्ता में बैठे हुए लोगों को संदेश जाता है. मैं आज केरल में उसी तरह की भावना देख रहा है. लोग बीजेपी के विकास के एजेंडा को देख रहे हैं. वो हमारी राजनीति के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं.