पटना (आससे)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी.एल.एड. (विशेष) परीक्षा, २०२०, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा २०२१ नया माध्यमिक कंपार्टनेंटल-सह-विशेष परीक्षा २०२१ को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
ये परीक्षाएं अप्रैल व मई में आयोजित होनेवाली थीं। इन परीक्षाओं के स्थगित किये जाने का निर्णय राज्य में कोरोना के तेजी से हो रहे संक्रमण और इससे उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के मद्देनजर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि डी.एल.एड (विशेष) परीक्षा २०२० इस महीने की २६ तारीख से ३० तारीख तक होनेवाली थी जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा २९ अप्रैल से १० मई तक होनेवाली थी।
इसी तरह माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा २०२१ का आयोजन ५ मई से ८ मई तक किया जाना था। कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति देखते हुए ये तीनों परीक्षाएं अगले ओदश तक स्थगित कर दी गयी हैं। इस आशय की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक सूत्रों ने दी।