नौगढ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने मे खलल उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह बातें वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक व जनपद के नोडल अधिकारी एस के भगत ने शुक्रवार को नौगढ थाना सभागार में पत्र प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कहा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाने वालो व दारू मुर्गा रूपया पैसा बांटने वाले लोगों के बारे में तत्काल सूचना यू पी डायल 112 नंबर पर दिया जाय। जिससे मौके पर सुरक्षा बल के जवान पहुंच कर के आवश्यक छानबीन कर सकें। जिसमे चिन्हित आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम पता व मोबाइल फोन नंबर पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। आई जी ने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाता निडर व निर्भिक होकर के अपने अपने पोलिंग बूथ पर जायं और स्वविवेक से प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के लिए पुलिस प्रसासन सक्रिय है। कोविड19 गाईड लाईन का पूर्णतया अनुपालन किए जाने की अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखना व माष्क का उपयोग एकदम जरूरी है। चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों की भीड़ के लिए एकदम मनाही है। चट्टी चौराहा सार्वजनिक स्थलों सरकारी भवन चाहरदीवारी बिजली के खंभों पर किसी प्रकार का चुनावी बैनर पोष्टर नहीं लगना चाहिए। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर में स्थित कोतवाली में शुक्रवार को पहुंचे आईजी एसके भगत ने आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों की खैर नहीं होगी। मतदाताओं के बीच जाकर ऐसा माहौल बनाने का कार्य पुलिस करे कि मतदाता बगैर डरेए सहमे निष्पक्ष ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। कहा कि कोविड.19 गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक खुद के साथ औरों को भी पालन कराना सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान कोविड.19 के गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक पालन होना चाहिए। इस कार्य में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कारवाही की जाएगी।
Related Articles
चंदौली। फुटबाल प्रतियोगिता में बनारस से गाजीपुर को हराया
Post Views: 557 चहनियां। बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ के बैनर तले गुरूवार को एक दिवसीय अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मैंच नव दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बनारस व कादरिया स्पोर्टिंग क्लब फु फु वा व गाजीपुर के बीच खेला गया। वाराणसी की टीम ने तीन गोल दागकर गाजीपुर को 3-1 […]
चंदौली। उपजा के विजय अध्यक्ष, मोहन महामंत्री
Post Views: 614 चकिया। स्थानीय नगर स्थित निर्भयदास स्थित लक्ष्मी लान परिसर में शुक्रवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई का चुनाव चुनाव अधिकारी न्याज खान तथा प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव के लिए मात्र एक फार्म प्रस्तुत हुआ। तहसील अध्यक्ष के लिए विजय विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए वही महामंत्री […]
चंदौली।गुरु शिष्य परम्परा पर आधारित बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी के उद्घोष
Post Views: 1,259 चंदौली। हम अपने साधुओं को कहता हूं देखों किसे कैसे सम्बोधन करना चाहिए, कब कहा बैठना चाहिए, कब कितना मात्रा में बोलना चाहिए, क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं बोलना चाहिए, यह सब सीखना चाहिये और आज तुम नहीं सिखोगे तो यह परम्परा टूट जायेगा और फिर बीच में का कड़ी टूट जाने […]