चंदौली

चंदौली।दोषियों के विरुद्घ होगी कड़ी कार्रवाई:आईजी


नौगढ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने मे खलल उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह बातें वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक व जनपद के नोडल अधिकारी एस के भगत ने शुक्रवार को नौगढ थाना सभागार में पत्र प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कहा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाने वालो व दारू मुर्गा रूपया पैसा बांटने वाले लोगों के बारे में तत्काल सूचना यू पी डायल 112 नंबर पर दिया जाय। जिससे मौके पर सुरक्षा बल के जवान पहुंच कर के आवश्यक छानबीन कर सकें। जिसमे चिन्हित आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम पता व मोबाइल फोन नंबर पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। आई जी ने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाता निडर व निर्भिक होकर के अपने अपने पोलिंग बूथ पर जायं और स्वविवेक से प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के लिए पुलिस प्रसासन सक्रिय है। कोविड19 गाईड लाईन का पूर्णतया अनुपालन किए जाने की अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखना व माष्क का उपयोग एकदम जरूरी है। चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों की भीड़ के लिए एकदम मनाही है। चट्टी चौराहा सार्वजनिक स्थलों सरकारी भवन चाहरदीवारी बिजली के खंभों पर किसी प्रकार का चुनावी बैनर पोष्टर नहीं लगना चाहिए। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर में स्थित कोतवाली में शुक्रवार को पहुंचे आईजी एसके भगत ने आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों की खैर नहीं होगी। मतदाताओं के बीच जाकर ऐसा माहौल बनाने का कार्य पुलिस करे कि मतदाता बगैर डरेए सहमे निष्पक्ष ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। कहा कि कोविड.19 गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक खुद के साथ औरों को भी पालन कराना सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान कोविड.19 के गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक पालन होना चाहिए। इस कार्य में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कारवाही की जाएगी।