- देश भर से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में भारत (India) ने भले ही सभी देशों को पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन दैनिक मौतों के आंकड़ों में भारत अभी भी अमेरिका और ब्राजील से बेहतर स्थिति में है. भारत ने गुरुवार को दर्ज किए गए दैनिक कोरोना के मामलों में अमेरिका (America) को पीछे छोड़ दिया. क्योंकि गुरुवार को देश भर से सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों ने 3 लाख का आंकड़ा पार कर दिया. जिसके बाद एक दिन में 3 लाख से ज्यादा मामलों को दर्ज करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया.
शुक्रवार को भी भारत में कोरोना के नए आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस दिन कोरोना संक्रमण के देश भर से 3,32,730 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि शनिवार को 3,46,786 मामले सामने आए हैं. दिनोंदिन भारत में कोरोना की स्थिति खतरनाक होती जा रही है. मौत के आंकड़े भी अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 21 अप्रैल से लगातार हर दिन देश में 2,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. शनिवार को भारत में कोरोना से 2,624 लोगों की मौत हो गई. मौत के ये आंकड़े अमेरिका या ब्राजील (Brazil) द्वारा कोरोना की सबसे बुरी स्थिति के दौरान दर्ज किए गए मौत के मामलों का लगभग आधा है.
अमेरिका में 8 जनवरी 2021 को कोरोना से एक दिन में 4,298 लोगों की मौत हुई थी. जबकि ब्राजील में 7 अप्रैल 2021 को 4,195 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. भारत में कोरोना से अब तक 1.89 लाख लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कुल मामलों की संख्या यहां 1.66 करोड़ है. अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 3.19 करोड़ हैं. जबकि ब्राजील में 1.4 करोड़ हैं.
मौत के आंकड़ों में अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है, जहां कोरोना से अब तक 5.70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, ब्राजील में अब तक 3.83 लाख लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. इन आंकड़ों में 2.14 लाख मौतों के साथ मेक्सिको तीसरे नंबर पर है.
बीते 24 घंटे में पूरे भारत से कोरोना के 3,46,786 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले अब 1,66,10,481 हो गए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर देश में अब 1,89,544 हो गई है.