पटना

शेखपुरा: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार उठा रही है हरसम्भव कदम : डीएम


शेखपुरा (आससे)। जिले की कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार  हर संभव कदम उठा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों को  टेलीमेडिसिन के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका मोबाइल नंबर 9346977293 एवं 9346977283 है। प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक टेलीमेडिसिन के माध्यम से सभी संक्रमित रोगियों का बेहतर परामर्श एवं आवश्यक दवाएं सुलभ कराई जा रही है।

जिलाधिकारी  इनायत खान एवम सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह संक्रमित को बेहतर इलाज के लिए लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करें एवं संक्रमितयो को हर संभव सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए सदर अस्पताल में टोल फ्री नंबर 1800 345 6628 संचालित है, जिस पर प्रतिदिन एक सौ से अधिक कॉल आ रहा है। शनिवार तक जिले में कुल संक्रमित 881 थे, जिसमें से 344 कोरोना को पराजित कर स्वस्थ हो गए हैं।

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 534 है, जिसमें जखराजस्थान आइसोलेशन केंद्र में 45  संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में 489  संक्रमित मरीज हैं जिसे टेलीमेडिसिन के माध्यम से लगातार चिकित्सा सलाह एवं आवश्यक दवाएं दी जा रही है। पिरामल के प्रतिनिधि विशाल  ने बताया कि लगातार संक्रमित मरीजों को  इसके माध्यम से चिकित्सा सलाह  एवं दवाएं सुलभ कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 80 से अधिक रोगियों से बात की जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।