पटना

पटना: सिविल कोर्ट में एक्साइज एक्ट से संबंधित जमानत आवेदनों की हुई सुनवायी


अन्य जमानत आवेदनों की आज से होगी सुनवायी

(आज अदालत सेवा)

पटना। सिविल कोर्ट में गुरुवार को वर्चुअल मोड से सुनवाई के दौरान उत्पाद एवं मद्य निषेध से संबंधित लगभग ७५ जमानत आवेदनों की सुनवाई हुई, परन्तु अन्य मामलों से संबंधित किसी भी जमानत आवेदन पर सुनवाई नहीं हो सकी। पूरी संभावना है कि शुक्रवार से अन्य जमानत आवेदनों की सुनवाई शुरू हो जाय। इस संबंध में पटना जिला जज के कार्यालय से सभी अदालतों का लिंक कोड व संबंधित पेशकारों का फोन नंबर जारी कर दिया गया है ताकि संबंधित अधिवक्तागण अपने-अपने जमानत आवेदनों के लिए संबंधित मामलों से सम्पर्क स्थापित कर सके। इस संबंध में अधिवक्ताओं को भी सूचित कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर जिला अधिवक्ता संघ व जिला जज के कार्यालय से निर्गत पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया गया है कि अधिवक्तागण अपने घर से ही जमानत आवेदनों को प्रस्तुत व बहस करे। न्यायालय परिसर में आने का प्रयास न करें। विदित हो कि कोरोना बीमारी के कारण सिविल कोर्ट में पटना में सभी न्यायिक कार्य को ४ मई से स्थगित रखा गया था तथा गुरुवार से केवल आपराधिक मामलों की वर्चुअल सुनवाई आंशिक रूप से शुरू किया गया है परन्तु अभी तक सिविल से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है जिसके कारण संबंधित अधिवक्तागण काफी हताश व निराश हैं।