पटना

समस्तीपुर एसपी का एस ड्राइव, 48 घंटे में 109 को किया गिरफ्तार; अपराधियों में हड़कंप


समस्तीपुर (आससे)। एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरी सख्ती बरत रहे हैं। एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 2 दिनों में कुल 109 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी के एस ड्राइव एक्शन से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। जिसके दौरान कुल 109 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 95 अभियुक्तों को जेल भी भेज दिया गया है। विशेष समकालीन अभियान के दौरान 01 देसी पिस्टल, 01 कारतूस, 473 लीटर विदेशी शराब, 12 लीटर देसी शराब, 4 मोबाइल 01 लोहे का धारदार हथियार जब किया गया है। विशेष अभियान के तहत मुख्यता हत्या के 04, दहेज हत्या के 01, डकैती के 01, लूट के 02, बलात्कार के 01, महिला अत्याचार के 02 मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रोसड़ा थाना के कुल 05, बिथान थाना के 04, हसनपुर थाना के 03, सिंघिया थाना के 03, विभूतिपुर थाना के 12, शिवाजी नगर थाना के 02, दलसिंहसराय थाना के 04, उजियारपुर थाना के 06, विद्यापति नगर थाने के 05, घटहो के 04, अंगार घाट थाना के 01, पटोरी थाना के 02, मोहद्दीनगर के 02, चकमेहसी थाना के 03, कल्याणपुर थाना के 02, वारिसनगर थाना के 03, खानपुर थाना के 03, मथुरापुर थाना के 02, मुसरीघरारी थाना के 02, सरायरंजन थाना के 06, पूसा थाना के 08, ताजपुर के 05, बंगरा थाना के 04, वैनी ओपी के 03, मोहनपुर के 03, नगर थाना के 02, मुफस्सिल थाना के 01, अनुसूचित जाति / जनजाति थाना के 05 शामिल हैं।