पटना

गोपालगंज: जीजा ही निकला साली का हत्यारा, देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार


उचकागांव (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में चार दिन पूर्व युवती ललिता की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि ललिता की हत्या उसके जीजा ने ही किया था। पुलिस जांच में इसका खुलासा किया गया है। परंतु हत्या क्यों किया गया है इसका खुलासा पुलिस द्वारा अभी नहीं किया जा सका है। पुलिस ने इस मामले में हत्यारे जीजा राजा बाबू उर्फ राजा भगत को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद राजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मंगलवार को उचकागांव थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि जीजा राजा बाबू उर्फ राजा भगत ने ही साली ललिता कुमारी की हत्या की है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। इसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे लुहसी गांव के योगेंद्र सिंह की पुत्री को बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना मिली।

जब मामले की छानबीन में पुलिस जुटी तो कई विरोधाभास बातें सामने आने लगी। उसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू की तो पता चला कि जीजा राजा बाबू ने ही अपनी साली की हत्या की है। पूछताछ में राजा ने इस बात को कबूल किया है। राजा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा फिर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

हत्या सहित कई मामले में आरोपित है राजा :

उचकागांव (गोपालगंज) साली का हत्यारा राजा बाबू उर्फ राजा भगत हत्या सहित कई मामलों में आरोपित है। उस पर अपने चाचा सुभाष भगत व एक मुंहबोली बहन की हत्या करने का आरोप है। इस पर भोरे, नगर थाना गोपालगंज व उचकागांव थाना में केस अंकित है। राजा ने गोपालगंज कोर्ट में गवाही देने जा रहे अपने चाचा सुभाष भगत की गोली मारकर हत्या कर दी थी।