वाराणसी

कानपुर की घटनाके बाद सारनाथ ‘मिनी जूÓ को किया गया सेनिटाइज


बर्ड फ्लू की आशंका से बढ़ी सतर्कता
कोरौना गया नहीं बर्ड फ्लू का संकट बड़ा होता जा रहा है। देश में अब तक ९ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है नया राज्य उत्तर प्रदेश है जहां कानपुर के चिडिय़ाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटिव आने से लखनऊ तक हड़कंप है वह वर्ड फ्लू की दस्तक के बीच योगी सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है। कानपुर ज्युलाजिकल पार्क को सील कर दिया गया और बड़े के सभी पक्षियों को मारने का आदेश प्रशासन ने दिया है यहां पक्षियों की मौत के बाद उनमें बर्ड फ्लू के वायरस मिले थे कानपुर चिडिय़ाघर में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद पूर्वांचल के एकमात्र जू सारनाथ सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी गयी है मंगलवार की सुबह पूरे जो को सैनिटाइजर किया गया। पूर्व में ही पर्यटकों को बाड़े के समीप जाने पर रोक लगा दी थी १ अधिकारियों ने निरीक्षण करने के साथ कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है वही पशु चिकित्सा चिकित्साधिकारियों की टीम मिनी जू में रह रहे जीव जंतुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर चुकी है प्रभागीय वन वन अधिकारी महावीर ने बताया कि खुद मिनी जू की मॉनिटरिंग करने के साथ वन कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है मिनी जू में शनि ताजा कराने के साथ साफ सफायी कराई जा रही है आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य रही तो ठीक है नहीं तो मुख्यालय से दिशा निर्देश लेकर जू को बंद करने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि अभी ऐसी कोई जरूरत नहीं है।