बेगूसराय (आससे)। सदर अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर पर छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाई है। छात्रा ने मीडिया के सामने आप बीती घटना बताते हुए कहा कि बुधवार को लगभग साढ़े तीन-चार बजे के बीच जांच रिपोर्ट लेने के लिए आई थी। इसी क्रम में कंप्यूटर ऑपरेटर ने हाथ को पकड़ लिया और कहने लगा कि तुम बहुत दुबली पतली हो और यह कहते हुए मेरे शरीर के अन्य भाग को छूने लगा। जिस पर मैंने कड़ी आपत्ति जाहिर की उस समय मैं काफी डर गई थी।
उसी का विरोध दर्ज करने आज सदर अस्पताल आई हूँ। वह बार-बार कह रही थी कि मेरे साथ रेप हो जाता तब कुछ बात होती। हालांकि पीड़िता ने लिखित आवेदन समाचार प्रेषण तक नहीं दी थी। इस संदर्भ में डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया ने बताया कि छेड़खानी करने का आरोप मौखिक रूप से लगाई है। लेकिन लिखित आवेदन नहीं दी है मामले की जांच की जा रही है।