भारी मात्रामें असलहा, मारूति कार बरामद
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर थाना पुलिस एवं स्वार्ट टीम को भारी मात्रा में असलहा बरामदगी के साथ दो असलहा तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार असलहा तस्कर कमलेश यादव पुत्र रामसबद यादव आजमगढ़ जनपद के जियनपुर थाना के ग्राम रसीदाबाद व रामाश्रय यादव पुत्र स्व. बृजभान यादव मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना के इटौरा, चौबेपुर के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार अभियुक्तों को पत्र प्रतिनिधियों के सम्मुख पेश किया। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष दुल्लहपुर पुलिस बल के साथ बीती मंगलवार की रात्रि में गश्त पर निकले थे, तभी अपराधियों की सुरागरसी में निकले स्वार्ट टीम प्रभारी से भेट हो गयी, पुलिस अपराधियों के बारे में बातचीत कर रही थी तभी सूचना मिली कि एक चारपहिया से असलहा तस्कर जा रहे है, इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित काररवाई करते हुए मरदह सीमा के बहलोलपुर के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक मारूति कार को आते देख पुलिस ने चालक को रूकने का इशारा किया तो वाहन सवार पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगी। घेराबंदी कर पुलिस ने मारूति कार सहित गिरफ्तार किया। तलाशी में मारूति से ०९ तमंचा, ०८ जिन्दा एवं एक खोखा कारतूस ३१५ बोर, दो पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस ३२ बोर, एक पिस्टल ३० बोर बरामद हुई। पूछताछ में अपना नाम पता बताया। बताया कि वे मध्य प्रदेश के उज्जैन के गढवार से अवैध असलहा लाकर गाजीपुर व आसपास के जनपदो में बेचते हैं। बरामद मारूति का नं. यूपी ३२डीबी-८९०५ है। पुलिस टीम में स्वार्ट टीम प्रभारी विनीत राय, हे.का. संजय कुमार, रामभवन यादव, रामप्रताप सिंह, विनय यादव, का. राणा प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, विकास श्रीवास्तव, संजय प्रसाद, दिनेश यादव, ओमप्रकाश तथा थानाध्यक्ष दुल्लहपुर पन्नेलाल, उप निरीक्षक मनोज तिवारी, का. आशुतोष सिंह पटेल, अभिषेक वर्मा, पिंटू कुमार आदि शामिल रहे। एसपी ने इस कामयाबी पर पुलिस ने पांच हजार रूपया पुरस्कार प्रदान किया।