बिजनेस

गूगलने पूरा किया फिटबिटका २$१ अरब डालरका अधिग्रहण


नई दिल्ली: इंटरनेट व प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी फिटबिट का 2ण्1 अरब डॉलर का अधिग्रहण बृहस्पतिवार को पूरा कर लिया। गूगल ने 14 महीने पहले इस सौदे की घोषणा की थी। गूगल को इस सौदे से और मजबूत होने में मदद मिलेगी। हालांकि यह सौदा ऐसे समय पूरा हुआ है जब अमेरिका के प्रतिस्पर्धारोधी नियामक गूगल के पर कतरने के उपायों पर काम कर रहे हैं। गूगल अधिकांश आय विज्ञापनों के जरिए कमाती है। कंपनी अपने अरबों उपयोक्ताओं ;यूजरोंद्ध की दिलचस्पी व उनकी स्थिति आदि जैसी जानकारियों का इस्तेमाल कर विज्ञापन बेचती है। निजता व गोपनीयता का संरक्षण करने वाले नियामकों को भय है कि गूगल लोगों के जीवन में और गहरे तक घुसपैठ करने के लिए फिटबिट का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि गूगल ने दावा किया है कि वह फिटबिट के 2ण्9 करोड़ उपयोक्ताओं के फिटनेस संबंधी डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन बेचने में नहीं करेगी। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ;उपकरण एवं सेवाएंद्ध रिक ओस्टरलो ने बृहस्पतिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहाए ष्ष्यह सौदा डेटा के लिए नहीं बल्कि डिवाइस के लिए है। हम इस बात पर शुरुआत से ही स्पष्ट रहे हैं कि हम फिटबिट के यूजरों की निजता का बचाव करेंगे।