पटना

मुजफ्फरपुर: राजस्व मंत्री ने पदाधिकारियों को सभी अंचलो में दो-दो प्रति नक्शा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश


      • समीक्षात्मक बैठक में बोले अमीन सरकारी नक्शा लेकर ही जमीन नापी करने जायें
      • ऑनलाईन माध्यम से नक्शा होम डिलीवरी कराने की भी है योजना

मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार ने बुधवार को पटना के कार्यालय कक्ष में विशेष सर्वेक्षण कार्यो की समीक्षा की।  बैठक में अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह, निदेशक जय सिंह उपस्थित थे। उक्त बैठक में मंत्री ने पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया कि  बिहार के सभी अंचलो में जमीन का नक्शा दो-दो प्रति में उपलब्ध हो तथा सभी अमीन सरकारी नक्शा लेकर ही जमीन की नापी करने स्थल पर जायेगें।  पूर्व में भी यह निर्देश दिया गया था। इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सर्वे कैम्प कार्यालय के कार्यो का फीड बैक लेकर निदेशालय मुख्यालय को उपलब्ध करायें तथा एक सबसे अच्छे कैम्प एवं एक सबसे औसत कैम्प का निरीक्षण किया जाय। साथ ही ऑन-लाईन के माध्यम से जमीन नक्शा की होम डिलीवरी की योजना को शीघ्र प्रारंभ किया जाय।