9 करोड़, 87 हजार, 400 रुपए समझौता राशिकी वसूली
गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को सिविल कोर्ट गया और शेरघाटी कोर्ट में दूसरी बार आनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जितेंद्र कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजीत कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार मिश्रा, उत्पाद न्यायालय ऋषि कांत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सात नीरज कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश संजय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तेरह संदीप सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम गायत्री कुमारी, मुंशीफ प्रथम प्रकाश कुमार राय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नूतन कुमारी, शिल्पा प्रशांत मिश्रा नयायायिक पदाधिकारी और पैनल लायक आदि मौजूद थे।
इस आनलाइन लोक अदालत में बीमा दावा, विद्युत वाद, सुलहनीय अपराधिक वाद, बैंक ऋण आदि से संबंधित मामलों का निष्पादन गठित कुल नौ बैंचों द्वारा किया गया। आनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कूल 9 करोड़, 87 हजार, 400 रुपए समझौता राशि की वसूली हुई जिसमें विद्युत वाद के 75 मामलों से 29 लाख 42हजार 160 रुपए, बैंक ऋण के 731 मामलों से 4 करोड़ 94 लाख 88 हजार 319 रुपए ,बीएसएनएल के तीन मामले से 17 हजार 3 सौ रुपए, क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 502 मामलेसे 1 लाख, 17 हजार 7 सौ रुपए, मोटर दुर्घटना के 53 मामले से तीन करोड़ 17 लाख 94 हजार रुपए, एनआई एक्ट के 3 मामलोंसे 13 लाख 28 हजार रुपए समझौता राशि की वसूली की गई।
वर्चुअल लोक अदालत को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजीत कुमार मिश्रा के साथ साथ प्राधिकार के कर्मचारीगण विकास कुमार, प्रतुल कुमार, हारून रशीद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।