राज्यपालने बच्चों में बांटे खिलौने
आगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन, महिलाओं की गोद भराई,बच्चों में पुष्टïाहारकी पोटली वितरित
जिले में सुपोषण अभियान को बल देने के लिए शुक्रवार को कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण संबंधी गतिविधियां आयोजित की गयी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सौजन्य से डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व विद्यालय की ओर से विभिन्न ब्लाकों के लगभग १५ आंगनबाड़ी केन्द्रों को बच्चों की प्री स्कूलिंग के लिए फर्नीचरए खिलौने, व्हाइट बोर्ड, ट्राई साइकिल, घोड़ा, बर्तन आदि उपलब्ध कराये गये। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पिंडरा विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र गंगापुर का भ्रमण कर वहां बच्चों को फल व मिष्ठान वितरित किए। केंद्र को खिलौने, बर्तन, फर्नीचर उपलब्ध कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से वार्ता करते हुए उन्होंने बर्तनों के सही प्रयोग की सीख दी। खिलौनों में बच्चों की छोटी साइकिल, घोड़े के खिलौने आदि देते हुए महामहिम ने कहा कि बारी.बारी से सब बच्चों को सभी खिलौने से खेलने का अवसर दें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली व दो बच्चों अविरल व शोहित को पोषण पोटली दी और उसे समय से पूरा खाने को कहा। बच्चों के वजन व लंबाई की जांच पर महामहिम ने कहा कि केंद्र के कक्ष में दीवार पर माप बना ले। इससे आसानी से कभी भी लंबाई नाप ले सकते हैं। बच्चे तेजी से बढ़ते हैं, इससे सुविधा रहेगी। उन्होंने केंद्र में डस्टबिन रखने का सुझाव दिया। गंगापुर के इस आंगनवाड़ी केंद्र में ३० बच्चे हैं। भ्रमण के दौरान आगनवाड़ी केंद्र गंगापुर पर राज्यपाल ने कार्तिकेय व बेबी को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और पुष्टाहार व बर्तन भेंट किए। राज्यपाल ने मीरा देवी, गीता देवी व मनीषा देवी को फल, मिष्ठान, मेवा, अनाज की डलिया देते हुए गोद भराई की। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पंचायत भवन के प्रांगण में वट वृक्ष का पौधा रोपण कर पौधरोपण भी किया।
रोहनिया के विधायक ने की गोदभराई और अन्नप्राशन
इस क्रम में काशीविद्यापीठ विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र मुडादेव पर रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह द्वारा अन्नप्राशन संस्कार व गोदभराई कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उन्होने गर्भवती की गोदभराई करते हुये पोषण डलिया भेंट की। इसके साथ ही छ: माह के बच्चे को अर्धठोस आहार खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया। इसके अलावा केंद्र पर उपलब्ध कराई गयी बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा संबंधी सामग्री, खिलौनों आदि का जायजा लिया । इस दौरान सीडीपीओ स्वाती पाठक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
कैंट के विधायक ने १४ बच्चों मेंं वितरित की पोषण पोटली
काशी विद्यापीठ ब्लाक के ही आंगनबाड़ी केंद्र भीटी पर कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा उपरोक्त सभी वस्तुएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष देवी को दी गई । इसके साथ ही तीन गर्भवती की गोद भरायी व छ: माह पूर्ण करने वाले तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। १४ बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा लाभार्थियों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया। इस दौरान सीडीपीओ स्वाति पाठक, क्षेत्रीय मुख्य सेविका गीतान्जली, ग्राम प्रधान रीना सोनकर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष एवं ज्योत्सना मौजूद रहीं।
डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र सिकरौल में दिये सामग्री और फर्नीचर
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र उत्तरी के सिकरौल आंगनवाड़ी केंद्र पर वहां की आवश्यकतानुसार सामग्री एवं फर्नीचर उपलब्ध कराएं। इस केंद्र पर भी बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम हुआ।
राज्यपाल ने कराया अन्नप्राशन और भरी महिलाओं की गोद
पिंडरा । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को पिंडरा क्षेत्र के गंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो का अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। अपने १४ मिनट के कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल ने दीप प्रज्वजलित कर किया। तत्पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र के नन्हे मुन्ने बच्चो के बीच रहकर उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली । राज्यपाल ने इसी क्रम में गर्भवती महिला मीरा, गीता व मनीषा की गोद भराई की वही ६ माह के कार्तिकेय व बेबी का अन्नप्राशन कराया । इसी क्रम में अविरल व शोएब अतिकुपोषित बच्चो को पोषण पोटली भी दी ।राज्यपाल ने आंगनवाड़ी परिसर में बरगद के पौधे का रोपण भी किया। गंगापुर आंगनवाड़ी केंद्र में २४ बच्चों की पढ़ाई देखकर राज्यपाल बेहद खुश थी ।उन्होंने बच्चों के क्रियाकलाप को देखकर तारीफ और बच्चो को अधिक से अधिक खेल विधि से सीखने की बात कही। आंगनवाड़ी के २४ बच्चों फल व खेल सामग्री का भी वितरण किया। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी। उक्त अवसर पर सीडीओ मधुसूदन हुलगी , बीडीओ वी के जायसवाल, सीडीपीओ वी के उपाध्याय, एडीओ आशीष सिंह, अनिल श्रीवास्तव, जयप्रकाश भारती, वनक्षेत्राधिकारी संतोष सोनकर, सचिव गंगापुर राजेन्द्र कुमार समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आदर्श ब्लाक सेवापुरी के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई और अन्नप्राशन
नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के पाँच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी पोषण संबंधी गतिविधियां की गयीं। इस क्रम में बड़ौरा आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ मधुसूदन हुलगी ने गर्भवती महिलाओं को गोदभराई की तथा छ: माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। इस दौरान उन्होने विश्व विद्यालय की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी सिंह को समस्त सामग्री प्रदान की गयी । सेवापुरी के ही सिरहरा आंगनबाड़ी केंद्र पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने गर्भवती महिलाओं को गोदभराई की तथा छ: माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया । उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती देवी को विश्व विद्यालय की ओर मिली समस्त सामग्री प्रदान की। इसी क्रम में बेतहुंपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने गोदभराई व अन्नप्राशन संस्कार का शुभारंभ किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी को समस्त सामग्री प्रदान की। सेवापुरी के ही बाजार कालिका आंगनबाड़ी केंद्र पर एसडीएम पिंडरा गिरीश चंद द्विवेदी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर दीप प्रज्वलन कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा विश्वकर्मा को बच्चों के लिए खिलौने, कुर्सी, मेज, बर्तन, साइकिल इत्यादि दिये गए । इसके साथ ही दो गर्भवती की गोदभराई व छ: माह पूर्ण करने वाले दो बच्चे का अन्नप्राशन किया गया । दो बच्चे को पोषण पोटली दी गयी तथा सभी बच्चों को फ्रूटी वितरण किया गया। इस दौरान विकास खंड प्रभारी लालिमा पांडे मौजूद रहीं। आंगनबाड़ी केंद्र हाथी पर तहसीलदार राजातालाब मीनाक्षी ने उपरोक्त समस्त सामग्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेमी खातून को दी। इसके साथ ही दो गर्भवती की गोदभराई की तथा छ: माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की गई। तीन मुख्य सेविका सोमवती देवी, अनुराधा द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
राज्यपाल ने जांची संस्कृत विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट
शैक्षणिक कार्यों में तेजी के साथ कार्य करने का दिया निर्देश
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पिछली आनलाइन बैठक में १२ बिंदुओं पर दिये गये निर्देशों के प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही कार्यों में तेजी लाने और विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर दिशा-निर्देश दिये। बैठक में राज्यपाल में उपाधियों की स्थिति, निर्माण कार्यों की प्रगति, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, टीकाकरण कार्य की प्रगति के साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों के समस्याओं के निस्तारण संबंधी विषयों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही नये सत्र में प्रवेश प्रक्रियाएं और परीक्षा की स्थिति, महिला अध्ययन केन्द्र के कार्यों और आडिट की आपत्तियों की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक में वाइस चांसलर प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए विश्वविद्यालय में परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाकर तीन अगस्त से कर दी गई है। अब शास्त्री, आचार्य और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं तीन अगस्त से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया कार्य जारी है, जैसे ही परीक्षाएं समाप्त होगी। वैसे ही प्रवेश कार्य को अतिशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में ९० फ ीसद टीकाकरण कार्य सम्पन्न हो गया है। वहीं निर्माण कार्यों तेजी के साथ जारी है। वाइस चांसलर ने बताया कि विश्वविद्यालय में जल्द ही योग विषय में बीए और डिप्लोमा कोर्स शुरु होंगे। शास्त्र के संरक्षण के लिए स्थापित इस विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाये रखने में हर संभव प्रयास किये जा रहे है। बैठक में रजिस्ट्रार डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह, वित्त अधिकारी अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।